Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGovernment Strengthens FCI with 10 700 Crore Equity to Boost MSP Crop Purchases

कैबिनेट ::::: ब्यूरो:::::: एफसीआई की मजबूती के लिए 10,700 करोड़ की इक्विटी पूंजी

- एमएसपी पर फसलों की बढ़ी खरीद के मद्देनजर फैसला नई दिल्ली,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

- एमएसपी पर फसलों की बढ़ी खरीद के मद्देनजर फैसला नई दिल्ली, विशेष संवाददाता

केंद्र सरकार ने खाद्यान्न की सार्वजनिक खरीद करने वाले भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को वित्तीय तौर पर मजबूत करने का फैसला किया है। इसके तहत एफसीआई में 10,700 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालने को मंजूरी दी गई है। पिछले कुछ वर्षों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद बढ़ी है। इसी को देखते हुए सरकार ने एफसीआई को वित्तीय रूप से मजबूत किया है।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने किसान-कृषि और सार्वजनिक जन वितरण के महत्व को समझते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं। एफसीआई को वित्तीय रूप से मजबूत बनाना भी उसी कड़ी का हिस्सा है। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा है कि एफसीआई ने 1964 में 100 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी और चार करोड़ रुपये की इक्विटी के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। एफसीआई के परिचालन में कई गुना वृद्धि हुई, जिसके परिणामस्वरूप अधिकृत पूंजी फरवरी 2023 में 11 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 21 हजार करोड़ रुपये हो गई। मालूम हो कि एफसीआई एमएसपी पर खाद्यान्नों की खरीद, रणनीतिक खाद्यान्न भंडार के रखरखाव, कल्याणकारी योजनाओं के लिए खाद्यान्नों के वितरण और बाजार में खाद्यान्न की कीमतों के स्थिरीकरण के जरिये से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

क्या है इक्विटी

जब कोई व्यक्ति या संस्था इक्विटी में निवेश करता है, तो वह कंपनी में आशंकि मालिक और शेयरधारक बन जाता है। यह स्वामित्व उन्हें कंपनी के मुनाफे और परिसंपत्तियों के एक हिस्से के साथ-साथ कुछ मामलों में मतदान का भी अधिकार देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें