Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGovernment Opens New Outlets to Provide Affordable Goods in Manipur

अब मणिपुर के लोग सीआईएसएफ की कैंटीन से खरीद सकेंगे सामान

केंद्र सरकार ने मणिपुर के लोगों के लिए सस्ती वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए 21 मौजूदा और 16 नए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार खोले हैं। यह पहल दैनिक लागत को कम करने के उद्देश्य से की गई है। उद्घाटन इंफाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 11:55 AM
share Share

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मणिपुर के लोगों को सस्ती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए सीआईएसएफ के 21 मौजूदा केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार (केपीकेबी) के साथ-साथ 16 नए स्थापित आउटलेट खोले हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दैनिक लागत को कम करने के लिए यह पहल की गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी और सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक दीपक वर्मा ने बताया कि मंगलवार को इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केपीकेबी के तहत सहायक भंडार का उद्घाटन किया गया। इस दौरान डीआईजी (APE & NES) श्री हरिओम गांधी, सीआईएसएफ की ओर से केएसएच शिवकांत सिंह, भा पु से पुलिस अधीक्षक (इंफाल-पश्चिम) और चिपेम्मी कीशिंग हवाई अड्डे के निदेशक उपस्थिति रहे। यह कैंटीन मणिपुर के स्थानीय लोगों के लिए खुली है। अब तक सीआईएसएफ का यह सहायक भंडार केवल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों के लिए ही उपलब्ध था, जिन्हें 50% जीएसटी रियायत का लाभ भी मिलता है। हालांकि, छूट केवल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और पुलिस कर्मियों को ही मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें