ईपीएफओ से जुड़े सदस्यों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं: मंडाविया
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार ईपीएफओ पोर्टल में सुधार कर रही है। नए आईटी सिस्टम 3.0 के आने से सर्वर से जुड़ी समस्याएं खत्म होंगी। उन्होंने बताया कि 100 दिन में...
- केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि पोर्टल से जुड़ी समस्या को पूरी तरह से खत्म करने की दिशा में कर रहे काम नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का कहना है कि सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पोर्टल को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है। हम सर्वर से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के लिए नए आईटी सिस्टम 3.0 को जल्द लाने पर काम कर रहे हैं, जिसके आने पर सारी समस्या खत्म हो जाएंगी। मंगलवार को अपने मंत्रालय की 100 दिन की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हम सर्वर में सुधार के साथ शिकायतों के निस्तारण पर भी काम कर रहे हैं।
मंत्री ने बताया कि सर्वर से जुड़ी समस्याओं काफी हद तक कम हुई हैं। आने वाले एक से दो महीने में इसमें व्यापक सुधार दिखाई देगा। इसके साथ ही, सरकार नया आईटी सिस्टम भी लगाएगी जो पूरी तरह से एडवांस होगी, जिसमें ईपीएफओ सदस्यों को तमाम सारी सुविधाएं दी जाएगी। उसके बाद पोर्टल के माध्यम से सदस्य अपने अंशदान का बैलेंस जानने, निकासी, केवाईसी और नॉमिनी अपडेट करने जैसी तमाम सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि 100 दिन में हमारा ध्यान केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित योजनाओं को जल्द अमल में लाने और पहले से दी जा रही सेवाओं से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर करने पर रहा है। इसलिए विभाग से जुड़ी सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। फाइल सिस्टम को खत्म किया जा रहा है। इस अवधि में 3856 भौतिक फाइलों को हटाया दिया गया है। हमे शत-प्रतिशत ई-ऑफिस करने में सफलता मिली है। 99 फीसदी लोगों की शिकायतों को निस्तारण किया गया है। कुल 142207 शिकायतों में से 140761 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। अपील से जुडे 32442 मामलों में से 32158 का निस्तारण किया गया है। इसके साथ ही, नियोक्ताओं की सुविधा के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।