भारत-म्यांमार सीमा पर 31 हजार करोड़ से लगायी जाएगी बाड़
मणिपुर में शांति बहाली के लिए सरकार मैतेई और कुकी समुदायों के साथ बातचीत कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। 31,000 करोड़ रुपये की लागत से भारत-म्यांमार सीमा...
नई दिल्ली, एजेंसी। मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाली के लिए सरकार मैतेई तथा कुकी दोनों समुदायों के साथ लगातार बात कर रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद राज्य में सुरक्षा स्थिति की नियमित समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। शांति बहाली की दिशा में 31 हजार करोड़ रुपये की लागत से भारत-म्यामांर के बीच 1610 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने की मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सरकार ने भारत-म्यांमार सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था (एफएमआर) को समाप्त कर दिया है। केन्द्र सरकार ने पिछले सौ दिनों के दौरान मणिपुर में शांति बहाली के लिए सुरक्षा के संबंध में अनेक विशेष कदम उठाये हैं। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारत-म्यामांर के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने और सीमा सड़कों के निर्माण के काम को सैधांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।
मोरेह के ऊपर लगभग 10 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगा दी गई है और मणिपुर में अन्यत्र 21 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाने का काम चल रहा है। मणिपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो बटालियनों को तैनात किया गया है। इसके अतिरक्ति वहां केंद्रीय पुलिस बलों की लगभग 200 कंपनियां तैनात हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।