घरेलू गैस आपूर्ति में दूसरी बार कटौती
टीसी लगाएं --- नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने गैस वितरण कंपनियों को मिलने
नई दिल्ली, एजेंसी। सरकार ने गैस वितरण कंपनियों को मिलने वाली प्राकृतिक गैस की आपूर्ति में दूसरी बार कटौती की है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बताया कि उसके गैस आवंटन में कटौती की गई है, जो 16 नवंबर से प्रभावी होगी। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप के जरिये रसोई गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 16 नवंबर से घरेलू आपूर्ति में करीब 20 प्रतिशत की कटौती की गई है। इससे पहले 16 अक्टूबर से आपूर्ति में करीब 21 प्रतिशत की कटौती की गई थी। कंपनी का कहना है कि संशोधित घरेलू गैस आवंटन, पिछले आवंटन से करीब 20 प्रतिशत कम है, जिससे कंपनी के मुनाफे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। आईजीएल के मुताबिक, घरेलू गैस आवंटन के लिए नोडल एजेंसी गेल गेल (इंडिया) लिमिटेड से इस कटौती की सूचना दी है।
बॉक्स ---
सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में वृद्धि संभव
माना जा रहा है कि इस कदम से गैस आपूर्ति पर असर पड़ेगा और सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में 4 से 6 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। देश के भीतर अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक के क्षेत्रों में जमीन और समुद्र तल के नीचे से निकाली गई प्राकृतिक गैस को सीएनजी और पीएनजी में बदला जाता है। जानकारों का कहना है कि इन क्षेत्रों से उत्पादन सालाना पांच प्रतिशत तक घट रहा है। इस वजह से शहरी गैस वितरण कंपनियों को आपूर्ति में कटौती की गई है। इस कमी की भरपाई के लिए आयातित और महंगी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।