Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGovernment Aims to Establish Network of Affordable Generic Medicine Stores

अगले 10 वर्षों में देश में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ेंगी : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार अगले 10 वर्षों में 75,000 मेडिकल सीट बढ़ाने और सस्ती जेनेरिक दवाईयों की दुकानों का जाल बनाने पर काम कर रही है। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 Oct 2024 08:34 PM
share Share

योजना - कहा, सस्ती जेनेरिक दवाई दुकान का जाल बनाना केंद्र सरकार का लक्ष्य

अहमदाबाद, एजेंसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अगले 10 वर्षों में देशभर में और 75 हजार मेडिकल सीट बढ़ाने पर काम कर रहा है।

शाह ने शहर के पास अडालज गांव में एक अस्पताल का शुभारंभ करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले स्वच्छता अभियान शुरू किया, जो कई बीमारियों को खत्म करने के लिए एक सफाई अभियान था। फिर उन्होंने लोगों को कई अन्य बीमारियों से बचाने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और प्रत्येक घर में शौचालय बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। उसके बाद उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया और पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए मोदी ने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत करने के साथ-साथ देशभर में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया। शाह ने कहा, प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में सभी 14 विभागों वाला एक अस्पताल होता है। अब, हमने अगले 10 वर्षों में 75,000 और मेडिकल सीट जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सस्ती जेनेरिक दवाइयां बेचने वाले सरकारी दवा दुकानों का जाल बनाना भी केंद्र के समग्र दृष्टिकोण का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 140 करोड़ नागरिकों के लाभ के लिए 37 अलग-अलग योजनाएं शुरू की हैं और उन्हें लागू किया है। शाह गुजरात के दो-दिवसीय दौरे पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें