Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGoogle Removes Iconic Search Button from Android App Apple Re-releases iOS Update WhatsApp to Introduce Username Feature Create Personalized Songs with AI App

गूगल पर नजर नहीं आएगा आइकॉनिक सर्च बटन

गूगल अपने ऐप में बदलाव कर निचली सर्च बार को हटा सकता है। एप्पल ने आईओएस 17.6.1 को फिर से रिलीज किया है ताकि एडवांस डाटा प्रोटेक्शन सेटिंग की समस्या को ठीक किया जा सके। व्हाट्सऐप यूजरनेम फीचर पर काम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 Aug 2024 10:39 AM
share Share

गूगल पर नजर नहीं आएगा आइकॉनिक सर्च बटन गूगल अपने ऐप में कुछ बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत एंड्रॉयड डिवाइस पर निचली सर्च बार यानी आइकॉनिक सर्च बटन को हटाया जा सकता है। कंपनी द्वारा जेमिनी एआई-पावर्ड सर्च में नए फीचर जोड़ने के के बीच यह बदलाव सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल कई लेआउट पर काम कर रहा है जिसमें निचले हिस्से में सर्च बार नहीं है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं की है। नए अपडेट का असर डिस्कवर सेक्शन या कलेक्शंस ब्राउज पर ही दिखेगा। सर्च विजेट पहले की तरह ही उपलब्ध रहेगा और उसी तरह कार्य करेगा। यह नया बदलाव तब आया है जब गूगल ने प्ले स्टोर में बड़े डिजाइन परिवर्तन किए हैं।

एप्पल ने दोबारा रिलीज किया आईओएस अपडेट

एप्पल ने आईओएस 17.6.1 का अपडेट वर्जन रिलीज किया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने आईओएस 17.6.1 पेश किया था। इसे दोबारा रिलीज किए जाने के पीछे की वजह एडवांस डाटा प्रोटेक्शन सेटिंग है। लेटेस्ट अपडेट 21जी101 बिल्ड नंबर के साथ नजर आया है। इस बार इस अपडेट को एडवांस डाटा प्रोटेक्शन सेटिंग के इनेबल-डिसेबल होने से जुड़ी परेशानी को फिक्स करने के लिए लाया गया है। ऐसे में अगर इस फीचर में आ रहे बग की वजह से परेशान हो रही है तो एपल का लेटेस्ट अपडेट जरूर डाउनलोड करना चाहिए। यूजर आईओएस 17.6.1 अपडेट के लिए फोन की सेटिंग्स पर आकर जनरल और इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप कर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप पर यूजरनेम फीचर जल्द आएगा

व्हाट्सऐप यूजरनेम नाम के एक फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर व्हाट्सऐप पर इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक के समान अपना यूजरनेम सेट कर सकेंगे। इससे उनसे संपर्क करना लोगों के लिए आसान हो जाएगा। इससे यूजर को कॉन्टैक्ट की पहचान करने के लिए सिर्फ फोन नंबर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वह एक यूनिक यूजरनेम चुनने में भी सक्षम होंगे। यूजरनेम से कोई व्हाट्सऐप पर संपर्क ना कर सके, इसके लिए कंपनी पिन फीचर भी यूजरनेम के साथ देगी। इस पिन फीचर का उपयोग करके यूजर अपने यूजरनेम के लिए एक पिन सेट कर सकेंगे। इससे केवल वही यूजर यूजरनेम के माध्यम से आपसे संपर्क कर सकेंगे जिनके पास यह पिन होगा।

एआई ऐप की मदद से बना सकते हैं अपने नाम का गाना

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से अपने नाम का गाना बना सकते हैं। ‘सुनो एआई ऐप से यह संभव है। इसके इस्तेमाल से यूजर फ्री में अपने पसंदीदा गाने में अपना नाम जोड़कर रिंगटोन बना सकते हैं। अपने नाम का गाना बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर या आईओएस में एप्प्ल ऐप स्टोर से यह ऐप इंस्टॉल कर अकाउंट बनाएं और लॉग-इन करें। इसके बाद मेक सॉन्ग ऑफ योर नेम विकल्प पर क्लिक करें और अपने पंसदीदा गाने के बोल लिखें। क्रिएट सॉन्ग पर क्लिक करने पर आपके नाम का गाना तैयार हो जाएगा, जिसे सेव कर लें, जो फोन की डाउनलोडेड म्यूजिक लिस्ट में नजर आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें