तकनीक 30 : गूगल पिक्सल 9ए स्मार्टफोन में जोड़े गए नए फीचर्स
गूगल पिक्सल 9ए 16 अप्रैल को भारत में लांच होगा, जबकि अमेरिका में 10 अप्रैल को। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। फोन में जी4 चिप, 48 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा और 13 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है।...

गूगल के स्मार्टफोन की शानदार शृंखलाओं में शामिल गूगल पिक्सल 9ए में कई अच्छे फीचर्स जोड़े गए हैं। यह फोन 16 अप्रैल को भारत में लांच होगा। हालांकि अमेरिका में इसकी लांचिंग 10 अप्रैल को ही हो जाएगी। इस फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये बताई जा रही है। फोन का डिस्पले काफी बड़ा है और इसमें जी4 चिप अपडेट की गई है। जी4 चिप फोन को हैंग होने से रोकेगी और अन्य फीचर्स को सपोर्ट करते हुए इसे तेजी से चलाएगी। इस स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी को बेहतर किया गया है जबकि लंबी बैटरी लाइफ की गई है। फोन के पीछे का कैमरा 48 मेगा पिक्सल और 13 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगाया गया है। फोन के सामने की तरफ का कैमरा 13 मेगा पिक्सल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।