सोना 1,100 रुपये उछला, चांदी भी तेज
नई दिल्ली में शादी विवाह के कारण आभूषण विक्रेताओं की खरीद से सोने का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 84,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 300 रुपये बढ़कर 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 06:56 PM
Share
नई दिल्ली, एजेंसी। शादी विवाह के कारण आभूषण एवं खुदरा विक्रेताओं की लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,100 रुपये उछलकर दो सप्ताह के उच्च स्तर 84,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 300 रुपये की तेजी के साथ 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
जानकारों ने कहा, रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोने के व्यापारियों ने डॉलर की मजबूती को नजरअंदाज कर दिया, जिससे सर्राफा की ओर सुरक्षित निवेश प्रवाह बढ़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।