सोना 78,250 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर
नई दिल्ली में सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन बढ़कर 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं। चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक बाजारों में मजबूती और स्थानीय...
नई दिल्ली, एजेंसी। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख तथा आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने में लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी रही। सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मजबूत विदेशी रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग के कारण चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय मांग में तेजी के साथ-साथ मजबूत वैश्विक रुख से सोने की कीमतों को समर्थन मिला। प्रमुख पश्चिमी केंद्रीय बैंकरों की आसान मौद्रिक नीति और पश्चिम एशिया में बढ़ते युद्ध के बारे में बढ़ती चिंताओं ने सोने में हाल ही में तेजी का रुख देखने को मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।