सोना शिखर से बस 400 रुपये दूर
नई दिल्ली में सोने की कीमतें लगातार तीसरे दिन बढ़कर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। पिछले वर्ष की तुलना में 99.9 प्रतिशत शुद्धता के सोने की कीमत 82,400 रुपये थी। वहीं,...
नई दिल्ली, एजेंसी। स्थानीय बाजार में लिवाली से सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 700 रुपये उछलकर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गई। पिछले साल 31 अक्टूबर को स्थानीय बाजारों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 82,400 रुपये और 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो पिछले कारोबारी सत्र में 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में कीमती धातु में तेजी आई, जिसका मुख्य कारण आभूषण विक्रेताओं की ओर से अधिक मांग का होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।