Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGold prices fall by Rs 350 silver rises to Rs 82 200 per kg

सोने में 350 रुपये की गिरावट, चांदी 200 रुपये मजबूत

विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव 350 रुपये टूटकर 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि चांदी 82,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 06:30 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 350 रुपये टूटकर 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी लौटी है। यह 200 रुपये की तेजी के साथ 82,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण घरेलू सीमा शुल्क में कमी और वैश्विक प्रभावों को बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें