Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGold Prices Drop by 340 Amid Weak Global Trends in Delhi Market

सोना 340 रुपये टूटा, चांदी में 600 रुपये की तेजी

नई दिल्ली में, कमजोर वैश्विक रुख के कारण सोने की कीमत 340 रुपये घटकर 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत में 600 रुपये की वृद्धि हुई और यह 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
सोना 340 रुपये टूटा, चांदी में 600 रुपये की तेजी

नई दिल्ली, एजेंसी। कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 340 रुपये घटकर 87,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 340 रुपये घटकर 87,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, बुधवार को चांदी की कीमत 600 रुपये बढ़कर 97,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

जानकारों ने कहा, कॉमेक्स और एमसीएक्स दोनों में कीमतों में कमजोरी आने के साथ सोने के मूल्य में गिरावट आई। एमसीएक्स में सोने में गिरावट कुछ अल्पकालिक दबाव का संकेत देती है। बुधवार को सोने में गिरावट आई, क्योंकि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष ब्याज दर में और कटौती की कोई तत्काल आवश्यकता नहीं होने का संकेत दिया है। इसके बाद ब्याज दर में आक्रामक कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें