Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGold Prices Drop as Global Market Weakens Hits 78 300 per 10 Grams

सोना रिकॉर्ड स्तर से नीचे उतरा, चांदी स्थिर

नई दिल्ली में, वैश्विक बाजारों में मंदी के कारण सोने की कीमतें 400 रुपये गिरकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। सोमवार को सोना 78,700 रुपये के उच्चतम स्तर पर था। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Oct 2024 06:55 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के कारण स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के चलते राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं। कारोबार के दौरान सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। सोमवार को सोना 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था। हालांकि, विदेशी बाजारों में चांदी के भाव में गिरावट के बाद मुनाफावसूली के कारण चांदी 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी अपने रिकॉर्ड स्तर से 400 रुपये गिरकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को पिछले बंद भाव में यह 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

जानकारों के मुताबिक, ईरान और इजरायल के बीच पश्चिम एशिया में तनाव के कारण भी सोने में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। ब्याज दरों में कटौती को लेकर बाजार की धारणा तटस्थ बनी हुई है, जिसमें 0.25 (चौथाई) प्रतिशत की कटौती की उम्मीद है, क्योंकि अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े अनुरूप आ रहे हैं, जिससे दरों में बड़ी कटौती की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं।

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का अनुबंध 145 रुपये गिरकर 75,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत एमसीएक्स में 1,280 रुपये गिरकर 91,077 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें