Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGold Outperforms Stock Markets A Reliable Investment Option

सोने ने अमेरिका-भारत के शेयर बाजारों से भी अधिक रिटर्न दिया : रिपोर्ट

नई दिल्ली में एक रिपोर्ट के अनुसार, सोने ने पिछले 25 वर्षों में अमेरिका और भारत के प्रमुख शेयर बाजारों को पीछे छोड़ दिया है। सोने का मूल्य 2000 से 9.99 गुना और भारत के निफ्टी-50 से 19.32 गुना बढ़ा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 15 Feb 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
सोने ने अमेरिका-भारत के शेयर बाजारों से भी अधिक रिटर्न दिया : रिपोर्ट

नई दिल्ली, एजेंसी। माना जाता है कि रिटर्न के मामले में शेयर बाजार सबसे भरोसेमंद है पर सोने ने इसे गलत साबित किया है। सोने ने अमेरिका और भारत के शेयर बाजारों से भी अधिक रिटर्न दिया है। एक्विटास की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

एक्विटास की रिपोर्ट के मुताबिक, सोने की अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक एसएंडपी 500 और भारत के टॉप इंडेकस निफ्टी-50 के रिटर्न से तुलना की गई है। इसके अनुसार, सोना वर्ष 2000 से रिटर्न के मामले में चैंपियन बना हुआ है। इसने पिछले 25 ‌वर्षों में एसएंडपी 500 और निफ्टी 50 जैसे प्रमुख शेयर बाजार सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया है। सोने ने दोनों की तुलना में लगातार अधिक रिटर्न दिया है।

इस तरह समझें

1. एसएंडपी 500 से तुलना

अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में सोना 2000 से 9.99 गुना बढ़ा है, जो कि एसएंडपी 500 से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसी अवधि के दौरान यह 4.34 गुना बढ़ा है। यह दर्शाता है कि सोने ने 25 वर्षों में एसएंडपी 500 के रिटर्न को दोगुना से भी अधिक का रिटर्न दिया है।

2. निफ्टी 50 से तुलना

भारतीय रुपये के लिहाज से भी सोने ने भारत के निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले 25 वर्षों में सोने का मूल्य 19.32 गुना बढ़ा है, जबकि निफ्टी-50 15.67 गुना बढ़ा है।

सुरक्षित संपत्ति

सोने को अक्सर एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में देखा जाता है, और पिछले कुछ वर्षों में इसकी लगातार वृद्धि स्थिर रिटर्न की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए इसकी विश्वसनीयता को उजागर करती है। सोने के प्रदर्शन ने दोनों प्रमुख शेयर सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया है, यह वैश्विक स्तर पर निवेशकों के लिए पसंदीदा परिसंपत्ति बनी हुई है। इससे फिर साबित हुआ कि सोने पर भरोसा क्यों किया जाता है।

बढ़ती रहेगी कीमत : विशेषज्ञ

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, कमजोर डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी टैरिफ नीतियों से लगातार समर्थन के कारण सोने की कीमतों में तेजी जारी रही। एमसीएक्स में (शुक्रवार को) सोना 475 रुपये बढ़कर 86,280 रुपये पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स सोना 18 डॉलर बढ़कर 2,935 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। अब ध्यान आगामी अमेरिकी खुदरा बिक्री और कोर खुदरा बिक्री डेटा पर है, जो सोने की अगली चाल को प्रभावित कर सकता है। रुझान सकारात्मक बना हुआ है, जिसमें 85,750 रुपये समर्थन क्षेत्र के रूप में काम कर रहे हैं और 87,000 रुपये अगले प्रतिरोध स्तर के रूप में उभर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें