Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGold and Silver Prices Rise in India Amid Global Market Strength and Wedding Season Demand

वैवाहिक खरीदारी से सोने-चांदी में तेजी लौटी

नई दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक बाजारों में मजबूती और शादी-विवाह के मौसम के चलते सोना 400 रुपये बढ़कर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,810 रुपये चढ़कर 92,000 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 06:45 PM
share Share

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के साथ साथ आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की चालू शादी-विवाह के मौसम के लिए लिवाली बढ़ने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौटी। सोना चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 400 रुपये बढ़कर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 1,810 रुपये चढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की शादी-ब्याह के मौसम की मांग के अलावा सोने के मजबूत वैश्विक रुख ने कीमती धातुओं की कीमतों पर असर डाला। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने में जोरदार तेजी रही। इस भू-राजनीतिक जोखिम ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया, क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की ओर रुख किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें