Goa Police Arrests Drug Gang Members for Smuggling 11 67 Crores Worth of Marijuana from Thailand गोवा में 11.67 करोड़ के गांजा संग तीन तस्कर गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGoa Police Arrests Drug Gang Members for Smuggling 11 67 Crores Worth of Marijuana from Thailand

गोवा में 11.67 करोड़ के गांजा संग तीन तस्कर गिरफ्तार

गोवा में बेचने के लिए थाईलैंड से लाया गया था गांजा गिरोह के गोवा में 11.67 करोड़ के गांजा संग तीन तस्कर गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 March 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
गोवा में 11.67 करोड़ के गांजा संग तीन तस्कर गिरफ्तार

गोवा में बेचने के लिए थाईलैंड से लाया गया था गांजा गिरोह के दो लोगों को बेंगलुरु और एक को केरल से पकड़ा

गोवा पुलिस ने अन्य सदस्यों के खिलाफ एलओसी जारी की

पणजी, एजेंसी। गोवा में 11.67 करोड़ रुपये के गांजा संग तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। आठ मार्च को ड्रग रैकेट की जानकारी के बाद पुलिस तस्करों का पीछा कर रही थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ड्रग रैकेट का पर्दाफाश तब हुआ जब बेंगलुरु निवासी 26 वर्षीय गौतम एम को 8 मार्च को उत्तरी गोवा के मापुसा इलाके में सेंट एंथोनी वाडो से गिरफ्तार किया गया। गौतम को एक पारदर्शी पॉलीथीन पैकेट के साथ पकड़ा गया, जिसमें 11.67 किलोग्राम सूखे हरे रंग के फल की कलियां थीं। पुलिस को संदेश था कि यह गांजा है और इसे किराए के कमरे में छिपाया गया था। पुलिस ने कहा कि तस्करी के इस सामान की कीमत करीब 11.67 करोड़ रुपये है।

गोवा पुलिस के अनुसार, गौतम ने अपराध शाखा को बताया कि बैंकॉक में रहने वाले तस्लीम नामक एक दोस्त ने उसे थाईलैंड की राजधानी से भारत में ड्रग की खेप पहुंचाने के लिए 1 लाख रुपये की पेशकश की थी। आगे के खुलासे के बाद गोवा अपराध शाखा ने बेंगलुरु से शिलना ए को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उसे सिंडिकेट के एक प्रमुख सदस्य के रूप में पहचाना और कहा कि वह स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के साथ समन्वय करती थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि केरल के कन्नूर का निवासी श्रीजिल.पी.पी गिरोह की वित्तीय रीढ़ था। उसने गौतम और ड्रग सिंडिकेट में शामिल होने के संदिग्ध अन्य व्यक्तियों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान टिकट बुक किए थे। श्रीजील को 19 मार्च को केरल में गिरफ्तार किया गया था। तीनों ने पुलिस को बताया है कि गांजा को गोवा में बेचा जाना था।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि थाईलैंड में छिपे सिंडिकेट के अन्य सदस्यों के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) और ‘ब्लू नोटिस जारी किए गए हैं। एलओसी एक कानूनी साधन है जिसका उपयोग कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​किसी व्यक्ति को देश छोड़ने से रोकने के लिए करती हैं। जबकि ब्लू नोटिस किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या आपराधिक जांच के संबंध में गतिविधियों के बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए जारी किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।