गोवा की सरकारी इमारतों का एक रंग होगा : मुख्यमंत्री
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकारी भवनों के लिए एक समान रंग कोड लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे इमारतें और अधिक आकर्षक दिखाई देंगी। विपक्ष के सवालों पर उन्होंने मजाक में कहा कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 01:41 PM

पणजी, एजेंसी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य में जल्द ही सरकारी भवनों के लिए एक समान रंग कोड लागू होगा, ताकि इन्हें देखने में और अधिक आकर्षक बनाया जा सके। सावंत ने 26 मार्च को बजट प्रस्तुति के दौरान यह घोषणा की थी। उन्होंने कहा, सरकारी इमारतें और अधिक आकर्षक दिखाई दें, इसके लिए मैं सभी सरकारी भवनों को एक समान रंग कोड से रंगने का प्रस्ताव करता हूं। विपक्ष द्वारा टोके जाने पर मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि रंग भगवा नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।