Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGlenn Maxwell Highlights Importance of Ashwin and Jadeja for Australia s Success in Border-Gavaskar Trophy

खेल : अश्विन-जडेजा से कैसे निपटते हैं यह तय करेगा नतीजा : मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की सफलता का मुख्य कारण अश्विन और जडेजा के खिलाफ बल्लेबाजी का प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि इन गेंदबाजों का सामना करना महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 04:00 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लगता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि मेजबान टीम के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी से किस तरह निपटते हैं। भारत ने 2018-19 और 2020-21 के दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब टीम की निगाह लगातार तीसरी सीरीज कब्जाने पर लगी हैं। मैक्सवेल ने कहा, मेरा मानना है कि लंबे समय तक अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलने के बाद ऐसा लगता है कि हमने लगातार इन दोनों का सामना किया है। अकसर उनके खिलाफ हमारा प्रदर्शन मैच का नतीजा तय करता है। अगर हम इन दोनों के खिलाफ अच्छा खेलते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे। ये दोनों खिलाड़ी मेरे करियर में ज्यादातर समय गेंदबाजी करते रहे हैं। और अब बुमराह। मैं 2013 में मुंबई में आईपीएल में उनके पहले सत्र में वहां था और नेट्स में लगभग हर दिन उनका सामना करता था। वह तब युवा प्रतिभा था और अब उसे इस तरह शानदार तरीके से आगे बढ़ते हुए देखना अद्भुत है जो सभी तीनों प्रारूपों संभवत: सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। मैक्सवेल हालांकि अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट की योजना का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने 2017 में अपना अंतिम टेस्ट खेलने के बाद कहा कि उनके देश के बल्लेबाजों को भारत के सीनियर स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी। अश्विन और जडेजा ने मिलकर 330 पारियों में 821 विकेट झटके हैं जिसमें से 50 दफा वे पांच विकेट झटक चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें