Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGlenn Maxwell Excited for Kohli vs Smith Showdown in Border-Gavaskar Trophy

खेल : कोहली-स्मिथ के मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं। मैक्सवेल का कहना है कि इन दोनों बल्लेबाजों की परफॉर्मेंस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आधुनिक दौर के दो महान बल्लेबाजों विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के मुकाबले को लेकर रोमांचित हैं। कोहली और स्मिथ मौजूदा दौर के फैब फोर बल्लेबाजों में शामिल है जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन भी हैं। मैक्सवेल ने कहा, जिस तरह से ये दोनों सुपरस्टार बल्लेबाज स्मिथ और कोहली खेल रहे हैं, मुझे लगता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे पर इनकी बल्लेबाजी का काफी असर पड़ेगा। ये दोनों या दोनों में से एक काफी रन बनाने वाला है। हमारे दौर के इन दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों को आमने-सामने खेलते देखने में मजा आएगा। मेरा मानना है कि सोच और एक्शन के मामले में कोहली ऑस्ट्रेलियाई हैं। वह जिस तरह से चुनौती का सामना करते हैं और विरेाधी पर हावी होने की कोशिश करते हैं। वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं।

कोहली और स्मिथ दोनों पूर्व कप्तान हैं। मैदान पर दोनों के बीच कई बार तीखी बहस हो चुकी है। पिछले कुछ समय में हालांकि इनके रिश्तों में सुधार आया है। स्मिथ ने कहा था कि तेवरों की बात करें तो कोहली भारतीय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें