खेल : ड्रेसिंग रूम की बात वहीं रहनी चाहिए : गंभीर
बोले, बड़ी चीजें हासिल करने के लिए ईमानदारी सबसे महत्वपूर्ण सिडनी, एजेंसी। टीम इंडिया
बोले, बड़ी चीजें हासिल करने के लिए ईमानदारी सबसे महत्वपूर्ण सिडनी, एजेंसी। टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की बहस सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अपने खिलाड़ियों से ईमानदारी से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बनाए रख सकता है। उन्होंने इन सवालों को भी दरकिनार किया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित को पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह मिलेगी या नहीं।
ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं। उन्होंने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं इतना ही कह सकता हूं कि ईमानदारी से बात हुई। बड़ी चीजें हासिल करने के लिए ईमानदारी बहुत महत्वपूर्ण है। जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। किसी भी बदलाव के दौर में ईमानदारी सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसा नहीं है कि सीनियरों को बाहर करके नए खिलाड़ियों को लाया जा रहा है। आखिर में आपको ड्रेसिंग रूम में सिर्फ आपका प्रदर्शन बनाए रखेगा।
बदलाव बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में : अगर गूढ अर्थ निकाला जाए तो लगता है कि मोहम्मद शमी के भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिन पूरे हो गए हैं। वह रिहैबिलिटेशन में रहने के बावजूद मौजूदा सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो सके। गंभीर ने कहा, पहले जब बदलाव होता था तो एक विभाग टीम को आगे ले जाता था लेकिन अब बदलाव बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हो रहा है।
रोहित को लेकर नहीं दिया जवाब : गंभीर ने यह बताने से इनकार किया कि रोहित को टीम में जगह मिलेगी या नहीं। उनसे पूछा गया था कि मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान क्यों नहीं आए जबकि आम तौर पर कप्तान ही आते हैं और क्या वह अंतिम एकादश में होंगे। उन्होंने कहा, क्या आप अंतिम एकादश की पुष्टि कर सकते हैं। रोहित ठीक है। मुझे नहीं लगता कि परंपरा जैसा कुछ है। मुख्य कोच यहां है और यह काफी होना चाहिए। पिच को देखने के बाद अंतिम एकादश पर फैसला लेंगे।
टीम की सफलता पहले : उन्होंने कहा, सिर्फ एक फलसफा मायने रखता है कि टीम सबसे पहले आती है। यह टीम का खेल है और आपको वैसे ही खेलना होगा जैसी टीम की जरूरत है। आप स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं लेकिन टीम खेल में व्यक्ति सिर्फ योगदान देता है। मैं व्यक्ति विशेष के बारे में बात नहीं करना चाहता। सभी को पता है कि वे कहां ठहरते हैं। हमने उनसे (रोहित और विराट से) एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं। हम सभी को पता है कि वह कितना महत्वपूर्ण है। कोच और खिलाड़ियों के बीच की बातचीत उनके बीच ही रहनी चाहिए। खेल नतीजों के लिए जाना जाता है लेकिन व्यक्तियों की आपस की बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए।
-----------------------------
कमर में जकड़न के कारण आकाश दीप बाहर
सिडनी। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन और मेलबर्न में दो टेस्ट खेलकर पांच विकेट लिए हैं। वह बदकिस्मत रहे कि उनकी गेंदबाजी के दौरान दोनों मैचों में कैच छूटे। भारतीय कोच गौतम गंभीर ने यह जानकारी दी। आकाश की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा खेल सकते हैं। आकाश ने दो टेस्ट में 87.5 ओवर फेंके और अधिक कार्यभार भी उनकी चोट का कारण हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर तेज गेंदबाजों को घुटने, टखने और कमर के मसले आते हैं।
-------------------
लक्ष्य सिर्फ जीत पर : कमिंस
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के बावजूद भारत के खिलाफ आखिरी मैच में उनकी टीम की ऊर्जा में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा, सीरीज में आगे होना अच्छा रहता है। आप हर टेस्ट मैच जीत के इरादे से ही खेलते हैं और यहां भी कुछ अलग नहीं है। पिछले तीन टेस्ट में टीम के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। हमने दिखा दिया कि हम जीत के प्रबल दावेदार हैं। इस सप्ताह भी हमारा लक्ष्य जीतना ही है। इसमें कोई शक नहीं कि कुछ मौकों पर हम और रन बनाना चाहते थे। मेलबर्न में पिछले टेस्ट में हमें 400-500 रन की बढ़त लेनी चाहिए थी। हम इतनी अच्छी स्थिति में थे। लेकिन यही टेस्ट क्रिकेट है।
श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं कमिंस : कमिंस ने संकेत दिया कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 29 जनवरी और छह फरवरी से दो टेस्ट खेलने हैं। उसी समय कमिंस की पत्नी बेकी बच्चे को जन्म देने वाली है। कमिंस ने कहा, अभी दिन पता नहीं है लेकिन यह तय है (मैं श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकता हूं)। उनकी गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड कप्तान होंगे। कमिंस ने कहा कि पिछले साल मां के निधन के बाद जीवन में प्राथमिकताएं तय करने के उनके मानदंड बदले हैं। वह भारत दौरा बीच में छोड़कर अपनी मां के पास लौट आए थे जब उनका निधन हुआ।
--------------------
मार्श की जगह वेबस्टर खेलेंगे
सिडनी। हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को पांचवें टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह टीम में रखा गया है। वहीं मिचेल स्टार्क अंतिम टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। मार्श चार टेस्ट की सात पारियों में 73 रन ही बना सके हैं। उन्होंने अब तक महज 33 ओवर गेंदबाजी करके तीन विकेट लिए। कमिंस ने कहा, हमारी टीम में एक बदलाव है। मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेंगे। मार्श को पता है कि उसने रन नहीं बनाए हैं। उसे तरोताजा होने की जरूरत है लिहाजा ब्यू को टीम में शामिल किया गया। उसने शानदार प्रदर्शन किया है और अब उसके पास एक और मौका है। भारत ए के खिलाफ नवंबर में खेलने वाले वेबस्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 148 विकेट लिए और 5247 रन बनाए हैं। कमिंस ने स्टार्क की फिटनेस को लेकर कहा, उसका स्कैन कराया गया था और वह खेलने के लिए फिट हैं।
------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।