Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGautam Gambhir Dismisses Aiyer s ODI Exclusion Asserts Key Players to Step Up in ICC Champions Trophy

खेल : श्रेयस चैंपियंस ट्रॉफी में अहम खिलाड़ी होंगे : गौतम

भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा कि श्रेयस अय्यर वनडे टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यशस्वी को पहले मैच में मौका दिया गया था। बुमराह की चोट के कारण हर्षित राणा और अर्शदीप जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
खेल : श्रेयस चैंपियंस ट्रॉफी में अहम खिलाड़ी होंगे : गौतम

शोल्डर : भारतीय कोच ने कहा, यशस्वी को वनडे में भी देना चाहते थे मौका, बुमराह की कमी को आईसीसी टूर्नामेंट में राणा, अर्शदीप और शमी पूरा करेंगे अहमदाबाद, एजेंसी। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इन अटकलों को खारिज किया कि श्रेयस अय्यर को शानदार फॉर्म के बावजूद वनडे टीम से बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हमेशा योजनाओं का हिस्सा था। इस महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।

पहले मैच के बाद श्रेयस ने यह कहकर हलचल मचा दी थी कि उन्हें टीम में तभी शामिल किया गया जब कोहली घुटने में दर्द के कारण मैच से बाहर हो गए। इससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि अगले दो मैच में कोहली की वापसी पर उन्हें बाहर किया जा सकता है। तीसरे और अंतिम मैच के बाद गंभीर ने कहा, पूरी सीरीज के दौरान उन्हें बाहर बैठाने की योजना नहीं थी। हम पहले मैच में यशस्वी को मौका देना चाहते थे। देखना चाहते थे कि वह क्या कर सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में वह बहुत अच्छी फॉर्म में थे। मुझे पता है कि आप किसी (यशस्वी) को एक पारी से नहीं आंक सकते। लेकिन हम हमेशा से जानते थे कि श्रेयस हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने जा रहे हैं। कभी-कभी जब आपके पास सिर्फ तीन मैच होते हैं तो आप सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।

गंभीर का मानना ​​है कि अगर कोई बाहर होता है तो किसी अन्य के लिए सुनहरा मौका बनता है। उन्हें उम्मीद है कि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी जिम्मेदारी लेकर तेज गेंदबाज बुमराह के चोट के कारण बाहर होने से पैदा हुई कमी को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, किसी का अवसर चूकना किसी और के लिए एक बड़ा अवसर हो सकता है। खेल में ऐसा ही होता है। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी (राणा, अर्शदीप, शमी) अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए काम करेंगे। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे संकेत दिए हैं। हर्षित ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अर्श (अर्शदीप) ने बुधवार को भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बेशक आपको बुमराह जैसे गेंदबाज की हमेशा कमी खलेगी। लेकिन फिर शमी जैसे किसी खिलाड़ी का अपने अनुभव और गुणवत्ता के साथ वापस आना हमेशा अच्छा होता है। यह पूछे जाने पर कि क्या बुमराह की अनुपस्थिति विपक्षी टीमों को भारत पर कोई मनोवैज्ञानिक लाभ देगी। गंभीर ने कहा, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। अगर वह उपलब्ध नहीं है, तो वह उपलब्ध नहीं है। अगर वह चोटिल है, तो वह चोटिल है। चाहे मैं हूं या कप्तान, हम इस बारे में अधिक कुछ नहीं कर सकते। हम जानते हैं कि वह बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन जैसा कि मैंने अभी कहा कि हर्षित, अर्श (और) शमी जैसे खिलाड़ी जिम्मेदारी लेंगे।

गंभीर ने कहा कि पहले दो वनडे में ऑलराउंडर अक्षर को नंबर पांच पर बल्लेबाजी कराने का मुख्य उद्देश्य टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना था। उन्होंने कहा, क्रिकेट इसी तरह खेला जाना चाहिए। मुझे पता है कि बहुत से लोग इसके बारे में बात करते हैं लेकिन हमें इसी तरह खेलना चाहिए और इसी तरह क्रिकेट खेला जाना चाहिए। यह बल्लेबाजी क्रम के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि कौन किस तरह का प्रभाव डाल सकता है। अगर आपके पास मध्यक्रम में एक स्तरीय बाएं हाथ के बल्लेबाज को उतारने का विकल्प है तो आप ऐसा क्यों नहीं करेंगे? आप शीर्ष पांच में सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज क्यों रखना चाहेंगे?

-----------------

नंबर गेम

-15 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंचेगी टीम

-20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अभियान का आगाज करेगी टीम

-----------------

बाक्स

पेसरों के खिलाफ 164 की स्ट्राइक रेट

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पेसरों के खिलाफ 164.70 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। यह 2002 के बाद किसी भारतीय बल्लेबाज का एक द्विपक्षीय सीरीज में 100 या उससे अधिक रन बनाने के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले विरन्देर सहवाग ने 2010 में वांग्लादेश में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान 161.29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

दूसरे नंबर पर रहे रन बनाने में

श्रेयस ने सीरीज में 60.33 की औसत और 123.12 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए। उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। इस दौरान उन्होंने 147 गेंदों का सामना किया। वह सर्वाधिक रन बनाने के शुभमान गिल (259) के बाद दूसरे नंबर पर रहे।

सर्वश्रेष्ठ श्रेत्ररक्षक का पदक भी

सीरीज के 'इम्पैक्ट क्षेत्ररक्षक' का पदक श्रेयस को मिला। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ ही अपने क्षेत्ररक्षण कौशल से भी प्रभावित किया। उनका सबसे खास पल नागपुर में पहले वनडे में इंग्लैंड के ओपनर साल्ट का शानदार रन आउट था। उन्होंने सीरीज में दो रन आउट करने के साथ ही एक कैच लपका। साथ ही सीमा रेखा पर कई रन भी बचाए।

चौथे नंबर पर श्रेयस का प्रदर्शन

मैच रन सर्वोच्च औसत 50/100

366 1578 128* 52.60 4/10

------------------

मीडिल ओवरों में भारत का दमदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत ने मीडिल ओवरों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फिर चाहे वह बल्ले से हो या गेंद से। पावरप्ले में दोनों टीमों ने करीब-करीब एक जैसा प्रदर्शन किया। भारत ने पावर प्ले में जहां 200 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए वहीं इंग्लैंड ने 236 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। भारतीय खिलाड़ियों ने मध्यक्रम के ओवरों में इंग्लैंड पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा।

सीरीज में मध्यक्रम के ओवरों में दोनों का प्रदर्शन

भारत इंग्लैंड

532 गेंद खेली 506

601 रन बनाए 414

11 विकेट गिरे 16

--------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें