खेल : क्रिकेट - गंभीर बोले, विकेटकीपिंग करेंगे पंत
गंभीर बोले, विकेटकीपिंग करेंगे पंत पुणे। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा
गंभीर बोले, विकेटकीपिंग करेंगे पंत पुणे। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि ऋषभ पंत को फिटनेस की कोई समस्या नहीं है। वह विकेटकीपिंग करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह के कार्यभार पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद फैसला लिया जाएगा। पंत को पहले टेस्ट के दूसरे दिन चोट लगी थी और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। बुमराह ने सत्र में तीनों टेस्ट खेले। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी ज्यादा समय नहीं है तो टीम दूसरे टेस्ट के बाद उन्हें आराम दे सकती है।
गंभीर ने कहा, सीरीज पूरी होने के बाद हमारे पास 10-12 दिन होंगे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शुरू होगा। हमारे तेज गेंदबाजों को भी अच्छा ब्रेक मिल जाएगा लेकिन इस टेस्ट के बाद बुमराह के बारे में फैसला लेंगे। बात सिर्फ बुमराह की नहीं है, हमें सभी तेज गेंदबाजों का ख्याल रखना है। हम उन्हें तरोताजा रखना चाहते हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलिया का लंबा और महत्वपूर्ण दौरा होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।