Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGautam Gambhir Confident in Indian Batting Unit s Ability to Face Any Attack

खेल : चैंपियन विरोधी की परवाह नहीं करते : गंभीर

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज किसी भी तरह के आक्रमण का सामना करने में सक्षम हैं। उन्होंने बांग्लादेश की टीम के गेंदबाजों की सराहना की और कहा कि टेस्ट क्रिकेट में मानसिकता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 10:53 AM
share Share

चेन्नई, एजेंसी। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि हमारे बल्लेबाज दुनिया के किसी भी तरह के आक्रमण का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। हम किसी भी विरोधी को हल्के से नहीं लेते हैं। हमें उस तरह की क्रिकेट खेलनी होगी जैसी हम खेलना चाहते हैं क्योंकि चैंपियन ऐसा करते हैं। वह विरोधी टीम की परवाह नहीं करते हैं। स्टार बल्लेबाज कोहली सहित भारतीय बल्लेबाजों को हाल में श्रीलंका दौरे में सीमित ओवरों की सीरीज के वनडे चरण में स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा था। गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमारी बल्लेबाजी इकाई में इतनी गुणवत्ता है कि वह किसी भी तरह के आक्रमण का सामना कर सकती है। टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है। यह सब मानसिकता और अपने रक्षण पर काम करके उसे मजबूती प्रदान करने से जुड़ा है। एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं तो फिर आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनका (बांग्लादेश) गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है। उनकी टीम में शाकिब जैसा अनुभवी खिलाड़ी है। उनकी टीम में मेहदी हसन भी है। इसलिए हम जानते हैं कि बांग्लादेश की टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हमें पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा और यह सबसे महत्वपूर्ण है। हम प्रत्येक टीम का सम्मान करते हैं। हम किसी भी विरोधी को हल्के से नहीं लेते हैं। हमें उस तरह की क्रिकेट खेलनी होगी जैसी हम खेलना चाहते हैं क्योंकि चैंपियन ऐसा करते हैं। वह विरोधी टीम की परवाह नहीं करते हैं।

और बना दिया गेंदबाजों का खेल : गंभीर ने साथ ही कहा कि बुमराह, शमी, सिराज, अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों ने भारत की बल्लेबाजी को तवज्जो देने की प्रवृत्ति को बदल दिया। उन्होंने कहा,इसका श्रेय बुमराह, शमी, सिराज, अश्विन और जडेजा को जाता है। इन गेंदबाजों ने भारत को गेंदबाजी को तवज्जो देने वाला देश बना दिया। असल में बुमराह अभी विश्व में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। सबसे अच्छी बात क्या है कि वह अधिक से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है। ऐसा करना आसान नहीं होता है। वह खेल के किसी भी चरण में मैच का पासा पलट सकता है। उम्मीद है कि वह इस सीरीज में और आगे भी ऐसा करता रहेगा।

अश्विन-जडेजा भी भूमिका अहम : गंभीर ने कहा कि इस सीरीज में भारत के दोनों स्पिनरों अश्विन और जडेजा की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि वह पहले दिन से कैसा योगदान दे सकते हैं क्योंकि महत्वपूर्ण यह है कि आपको जरूरत के अनुसार रक्षात्मक और आक्रामक गेंदबाजी करने में सक्षम होना चाहिए। यह दोनों खिलाड़ी पहले दिन से लेकर पांचवें दिन तक ऐसा कर सकते हैं। मेरा मानना है कि हमारे पास ऐसा आक्रमण है जो 20 विकेट ले सकता है। यह दोनों खिलाड़ी भारतीय परिस्थितियों में बड़ा प्रभाव छोडेंगे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, पंत ने एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय परिस्थितियों में उनकी विकेटकीपिंग को कम करके आंका गया है। अश्विन और जडेजा के सामने उनकी विकेटकीपिंग शानदार रही है।

सीनियरों के साथ मजबूत रिश्ता बनाना अहम : गंभीर ने भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए कप्तान रोहित और कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ अपने मौजूदा सौहार्दपूर्ण रिश्तों को और मजबूत करने की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, कोच के तौर पर अभी शुरुआती दिन हैं। लेकिन अच्छी बात है कि मैं इन सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं। एक समय हम खिलाड़ी के तौर पर ड्रेसिंग रूम साझा करते थे लेकिन तब वे युवा थे और अब वे अनुभवी खिलाड़ी बन गए हैं। जब आपका रिश्ता इस प्रकार का है तो यह रिश्ता बनाने की शुरुआत करने से ज्यादा आसान हो जाता है। निश्चित रूप से अब भूमिकाएं अलग हैं।

सभी से अच्छे रिश्ते : लखनऊ में आईपीएल मैच के बाद गंभीर और कोहली के बीच हुई बहस को अकसर सोशल मीडिया पर उनके बीच तनावपूर्ण संबंधों के तौर पर पेश किया जाता रहा है। लेकिन गंभीर ने इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा,कभी-कभी लोग इन चीजों को लेकर बहुत हंगामा करते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। ड्रेसिंग रूम में मेरे सभी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब ​​जुनून होता है तो बहुत सी चीजें आसान हो जाती हैं। मुझे लगता है कि जब भी हम क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो हमारे अंदर हमेशा जीतने की इच्छा बरकरार रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें