Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGanja Smuggling Bust Meghalaya Gang Using Postal and Air Courier Services to Deliver in Delhi

भारतीय डाक से गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दक्षिण पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने गांजा तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो शिलांग, मेघालय से दिल्ली में गांजा भेजने के लिए भारतीय डाक और हवाई कूरियर का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Oct 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

--- शिलांग, मेघालय से डाक व हवाई कूरियर की मदद से दिल्ली भेजते थे गांजा नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

दक्षिण पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने बुधवार को गांजा तस्करों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो तस्करी के लिए भारतीय डाक का इस्तेमाल कर रहे थे। इतना ही नहीं आरोपी हवाई कूरियर की मदद से भी तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि आरोपियों के गिरोह का एक सदस्य शिलांग, मेघालय में बैठकर वहां से भारतीय डाक व हवाई कूरियर के माध्यम से गांजा दिल्ली में भेज रहा था। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग समेत गिरोह के तीन गुर्गों को पकड़ा है। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के तीन बैंक खातों में तस्करी से कमाए गए 37.45 लाख को फ्रीज करा दिया है। करीब 12 किलोग्राम गांजा भारतीय डाक के कार्यालय में ही जब्त करा दिया गया है जोकि वसंत कुंज पोस्ट ऑफिस के लिए बुक किया गया था। इसके अलावा इनके पास से 4.6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गये आरोपियों की पहचान सफदरजंग एन्क्लेव के हुमायुंपुर निवासी एटीओ सुमी, आर. कीचाइलो सेब व 16 वर्षीय एक नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, मामले में 19 सितंबर को पुलिस को हुमायुंपुर गांव में दो-तीन लोगों द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस की एक टीम ने सूचना के आधार पर तत्काल हुमायुंपुर गांव स्थित मकान संख्या 66ए के दूसरे तल पर स्थित कमरा संख्या 10 में छापा मारा और तीनों आरोपियों को करीब 4.6 किलोग्राम गांजे के पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि शिलांग, मेघालय में बैठकर वहां से उन्हें दिल्ली में तस्करी के लिए भारतीय डाक व हवाई कूरियर के माध्यम से गांजा उपलब्ध कराता है। उन्होंने उसका नाम कावी बताया और उसका असली नाम इन्हें नहीं पता है। इनकी निशानदेही पर भारतीय डाक के कार्यालय में 12 किलोग्राम अतिरिक्त गांजा जब्त करवा दिया गया। आरोपियों ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में वे कई लोगों को गांजे की आपूर्ति करते हैं। इन्होंने बताया कि किनमाय यू त्राई नामक एक शख्स से गांजा लेने के बाद उसने कुछ दिन पहले दिल्ली में मार घाले, रोहित मार गाई व अन्य लोगों को गांजे की तस्करी की थी। जांच के दौरान इनके मोबाइल फोन की मदद से आरोपी एटीओ सुमी के नाम से करीब 520 किलोग्राम गांजे की लेन-देन की जानकारी मिली जिसके बाद इन आरोपियों के करीब आठ बैंक खातों से तस्करी से कमाई गई 37.45 लाख की रकम को खातों में फ्रीज करा दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को शिलांग ले जाकर गिरोह के अन्य गुर्गों के बारे में जानकारी निकाली है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें