Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGangster Yogesh Tunda s Shooters Arrested in Delhi Encounter

रोहिणी में मुठभेड़ के बाद दो शूटर गिरफ्तार

--रणहौला में फायरिंग करने के मामले में दोनों हैं आरोपी, एक बदमाश के पैर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 12:59 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के रणहौला में फायरिंग कर फरार हुए गैंगस्टर योगेश टुंडा गिरोह के दो शूटर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की है। यह बाइक आनंद विहार इलाके से चुराई गई थी। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल काला और पंजाब के अमृतसर निवासी मंदीप शामिल है। मंदीप पर तीन मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि 14 सितंबर को रणहौला इलाके में दो बेकरी की दुकानों पर गोलीबारी की घटना हुई थी। इसमें गोगी गैंग के गैंगस्टर योगेश टुंडा के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए फायरिंग का दावा किया गया था। स्पेशल सेल ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और मुखबिरों से जानकारी हासिल कर संदिग्धों की पहचान हरियाणा के झज्जर स्थित बेरी निवासी राहुल उर्फ ​​काला और पंजाब के अमृतसर निवासी मनदीप उर्फ ​​मोनू के तौर पर की। पुलिस को पता चला कि ये बदमाश रोहिणी इलाके में आने वाले हैं। सूचना के आधार पर सोमवार देर रात पुलिस टीम ने पहले से ही इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए फरार होने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी उनपर गोली चलाई और उन्हें काबू कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें