Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीThe cab driver looted after gang rape threatened

कैब चालक ने लूट के बाद गैंग रेप की धमकी देकर किया दुष्कर्म

कोतवाली इलाके में सोमवार रात एक कैब चालक ने लूटपाट करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की धमकी देकर 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपह पीड़िता को कश्मीरी गेट इलाके में फेंककर फरार हो गया। पुलिस...

हेमंत कुमार पांडेय नई दिल्ली Thu, 14 Sep 2017 11:03 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली इलाके में सोमवार रात एक कैब चालक ने लूटपाट करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की धमकी देकर 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपह पीड़िता को कश्मीरी गेट इलाके में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी चुन्नू लाल को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती मूलरूप से झारखंड की रहने वाली है। वह इन दिनों में नोएडा में अपने भाई के घर पर रहती थी। वहीं, युवती का एक और भाई लुधियाना में रहता है। उसे भाई के पास लुधियाना जाना था। इसके लिए वह सोमवार रात पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन आई थी। स्टेशन पर उसे पता चला कि ट्रेन रद्द हो गई है। 

कश्मीरी गेट बस अड्डे के लिए ली थी कैब
शिकायत के अनुसार, जब युवती स्टेशन से बाहर निकली तो उसे कैब चालक चुन्नू लाल मिला। उसने युवती को बताया कि कश्मीरी गेट बस अड्डे से लुधियाना के लिए बस जाती है। इसके बाद वह पीड़िता को कैब में बैठाकर बस अड्डे ले जाने के बहाने चल दिया। पहले तो वह काफी देर तक पीड़िता को इलाके में घुमाता रहा है। इसपर पीड़िता ने पूछा कि बस अड्डा कितना दूर है तो चुन्नू लाल कैब को कोतवाली के गोल्डन जुबली पार्क के पास ले गया। वहां पर उसने पीड़िता को अपने साथियों को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म कराने की धमकी दी। युवती जब डर गई तो आरोपी चुन्नू लाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 

आरोपी ने सारा सामान भी लूट लिया 
इसके बाद चुन्नू लाल ने युवती का मोबाइल सहित सारा सामान लूट लिया और देर रात करीब 3 बजे युवती को कश्मीरी गेट इलाके में फेंककर फरार हो गया। इसके बाद युवती पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी कैब चालक चुन्नू को शास्त्री नगर से गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल नंबर से आरोपी चालक का सुराग मिला 
पीड़ित युवती के पास आरोपी कैब चालक की कोई जानकारी नहीं थी।  पुलिस को जांच में पता चला कि कैब में बैठने से पहले युवती ने अपने मोबाइल से आरोपी का मोबाइल नंबर डायल किया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के मोबाइल की काल डिटेल्स खंगाली और आरोपी का मोबाइल नंबर हासिल किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चुन्नू को शास्त्री नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें