लाजपत नगर में नाबालिग और उसकी मौसी से सामूहिक दुष्कर्म
::शर्मनाक:: - आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पीड़िता को पिला दी - कस्तूरबा
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लाजपत नगर इलाके में कार सवार पांच युवकों ने एक नाबालिग और उसकी मौसी के साथ 10 नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। नाबालिग की तबीयत खराब होने पर उसे 11 नवंबर को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पहुंची लाजपत नगर थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ आश्रम इलाके में रहती है। 10 नवंबर की रात नाबालिग अपनी 22 वर्षीय मौसी के साथ अंडरपास क्लब के पास गई थी। वे दोनों क्लब के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान कार में सवार कुछ युवक वहां पहुंचे। युवकों ने नाबालिग की मौसी से बात की और उन्हें मालवीय नगर या फिर गुरुग्राम स्थित एक क्लब में ले चलने का वादा किया। नाबालिग की मौसी और आरोपियों के बीच मोबाइल नंबरों का अदान-प्रदान हुआ। इसके बाद आरोपी उन्हें लेकर गुरुग्राम की ओर चल दिए। आरोपियों ने दोनों पीड़िताओं को गाड़ी में बैठने के बाद कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी। आरोपियों ने नशे की हालत में दोनों को काफी देर तक गुरुग्राम के कई इलाके में घुमाया और फिर कस्तूरबा निकेतन स्थित एक घर में ले गए। यहां दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों में शामिल शुभम वारदात के बाद दोनों पीड़िताओं को आश्रम स्थित उनके घर के पास छोड़ कर फरार हो गया।
नाबालिग की तबीयत बिगड़ी
11 नवंबर की सुबह करीब चार बजे नाबालिग की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजनों ने उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के बाद सामने आया कि नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। लाजपत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में नाबालिग और उसकी मौसी मौजूद थी। पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए। साथ ही दोनों की काउंसलिंग कराई गई। डीडी एंट्री के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के बाद दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम, अमन पाल, आशीष उर्फ अंशुमान, अमर मेहरा और अभिषेक उर्फ ईशु शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।