तलाकशुदा महिला से प्रेम करने पर दोस्त की हत्या

वारदात - पुलिस ने सर्विलांस के जरिए हत्यारोपी को दबोचा - एक ही महिला से

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Feb 2021 06:40 PM
share Share

वारदात

- पुलिस ने सर्विलांस के जरिए हत्यारोपी को दबोचा

- एक ही महिला से प्यार करते थे दोनों दोस्त

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

उत्तम नगर इलाके में तलाकशुदा महिला से प्रेम करने वाले दो दोस्तों में इस कदर विवाद बढ़ा कि एक ने दूसरे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। 28 जनवरी को हुई इस वारदात में उत्तम नगर थाना पुलिस ने आरोपी बाला सहानी को रविवार को शिव विहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और मृतक सुभाष चंद्र का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 28 जनवरी को पीसीआर को उत्तम नगर में एक युवक को चाकू मारने की जानकारी मिली। पीसीआर की टीम ने घायल 35 साल के सुभाष चंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। उत्तम नगर थाना एसएचओ राम किशन, एसआई बीके भारती, एसआई गोविंद सिंह की टीम ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक सुभाष अपने दोस्तों बाला सहानी और सन्नी के साथ शराब पीने गया था। इस दौरान बाला और सुभाष के बीच एक महिला को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और झगड़े के दौरान मृतक को उसके दोस्त ने चाकू से मार दिया।

तीसरे दोस्त ने बताई कहानी

पुलिस ने मृतक के दोस्त सन्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बताई। सन्नी ने बताया कि हत्यारोपी बाला और मृतक सुभाष दोनों ही उत्तम नगर में रहने वाली एक महिला से प्यार करते थे। महिला तलाकशुदा है और तीन बच्चों की मां है। बाला कई दिनों से सुभाष को कह रहा था कि वह महिला से न मिले। बावजूद, सुभाष नहीं मान रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया और बाला चाकू से सुभाष पर आधा दर्जन कर फरार हो गया।

तलाश में बिहार पहुंची पुलिस

कॉल डिटेल, मोबाइल सर्विलांस और बाला के परिजनों, दोस्तों से पूछताछ के बाद सामने आया कि आरोपी बिहार के बेगूसराय स्थित पैतृक घर में छिपा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने वहां छापेमारी की, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया और पुन: दिल्ली आ गया। पुलिस टीम दिल्ली लौटी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को शिव विहार नाले के पास से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले में महिला व सन्नी की भूमिका की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें