Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFrance Defeats Belgium 2-0 in Nations League Without Mbappe

खेल : एमबापे के बिना भी फ्रांस ने बेल्जियम को हराया

फ्रांस ने नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बेल्जियम को 2-0 से हराया, भले ही किलियन एमबापे टीम में नहीं थे। रैंडल कोलो मुआनी और ओस्मान डेंबेले ने गोल किए। इससे पहले फ्रांस ने इटली के खिलाफ हार का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Sep 2024 06:02 PM
share Share

नेशंस लीग फुटबॉल जिनेवा, एजेंसी। स्टार फॉरवर्ड किलियन एमबापे के बिना भी फ्रांस ने नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बेल्जियम को 2-0 से पराजित किया। एमबापे के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के दो पूर्व साथियों रैंडल कोलो मुआनी और ओस्मान डेंबेले ने फ्रांस की तरफ से गोल किए। फ्रांस अपने पिछले मैच में शुक्रवार को इटली से 3-1 से हार गया था लेकिन बेल्जियम के खिलाफ जीत से उसने टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।

इस बीच इर्लिंग हॉलैंड के 80वें मिनट में किए गए निर्णायक गोल की मदद से नॉर्वे ने ऑस्ट्रिया पर 2-1 से जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में स्लोवेनिया के स्टार बेंजामिन सेस्को ने कजाकिस्तान पर 3-0 की जीत में हैट्रिक बनाई।

------------

इजराइल के राष्ट्रगान के समय इटली के प्रशंसकों ने दिखाई पीठ

बुडापेस्ट (हंगरी)। तटस्थ स्थल हंगरी में खेले गए नेशंस लीग फुटबॉल मैच से पहले जब इजराइल का राष्ट्रगान बज रहा था तब इटली के काले कपड़े पहने हुए लगभग 50 प्रशंसकों ने इसके विरोध में अपनी पीठ दिखाई। इटली के इन प्रशंसकों ने सोमवार को खेले गए इस मैच में अपने देश का ध्वज भी हाथ में ले रखा था जिस पर 'लिबर्टा' (स्वतंत्रता) लिखा हुआ था। हमास के साथ युद्ध के कारण इजराइल अपने घरेलू मैच हंगरी में खेल रहा है। इटली ने इस मैच में 3-0 से जीत दर्ज की।

हंगरी के प्रधान मंत्री विक्टर ओर्बन के इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ घनिष्ठ संबंध हैं। इटली को 14 अक्तूबर को उडीन में इजराइल की मेजबानी करनी है। इसी दिन इस शहर में फलस्तीन समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम भी निर्धारित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें