Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFoxconn s Revenue in India Set to Double to 20 Billion by FY 2024-25 Due to iPhone Production Surge
फॉक्सकॉन का भारत में राजस्व 20 अरब डॉलर के पार
ताइवान की फॉक्सकॉन कंपनी का भारत में राजस्व वित्त वर्ष 2024-25 में आईफोन उत्पादन के कारण 20 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। कर्मचारियों की संख्या 65 प्रतिशत बढ़कर लगभग 80,000 होगी। भारत में...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 06:38 PM

नई दिल्ली। ताइवान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता फॉक्सकॉन का भारत में राजस्व आईफोन उत्पादन में उछाल के कारण वित्त वर्ष 2024-25 में दोगुना से अधिक बढ़कर 20 अरब डॉलर (लगभग 1.7 लाख करोड़ रुपये) हो गया। इस मामले से परिचित सूत्रों ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में फॉक्सकॉन के कर्मचारियों की कुल संख्या भी 65 प्रतिशत बढ़कर लगभग 80,000 हो गई। भारत में विनिर्मित स्मार्टफोन का निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में दो लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को पार कर गया जिसमें अकेले आईफोन की हिस्सेदारी 1.5 लाख करोड़ रुपये की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।