Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFour Friends Arrested for Auto Driver Robbery After Booking via Rapido App

रैपिडो ऐप से ऑटो बुक कर चालक को लूटा

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। रैपिडो ऐप से ऑटो बुक कर चार दोस्तों ने चालक को

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 11:24 AM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। रैपिडो ऐप से ऑटो बुक करने के बाद 16 सितम्बर को चार दोस्तों ने ऑटो चालक को लूट की वारदात को अंजाम दिया था।फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने 17 सितम्बर को चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। üसंदीप, विपिन कुमार, सोनू उर्फ ​​आशु तथा अभिषेक वर्मा के पास से लूटा गया फोन, ऑटो बुक करने वाले फोन और अपराध में इस्तेमाल किए गए स्क्रू ड्राइवर बरामद किया है। सभी आरोपी नशे के आदी हैं। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 16 सितम्बर को एक ऑटो चालक ने पुलिस को शिकायत दी कि रैपिडो ऐप के माध्यम से उसे बुकिंग मिली थी। इसके बाद वह पिकअप पॉइंट यानी जोनापुर पहुंचे, जहां 04 व्यक्ति मौजूद पाए गए।आरोपियों ने उसे चलने के लिए कहा। कुछ ही दूरी पर आरोपियों ने ऑटो चालक ने उसका बैग लूट लिया। इसमें उसके पैसे और मोबाइल था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

एसआई नसीब सिंह, एएसआई हरेंद्र, हेडकांस्टेबल त्रिलोक कुमार, राकेश कुमार, लखमी चंद खत्री की टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और मोबाइल फोन का विवरण निकाला, जिससे ऑटो बुक किया गया था।

जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी संदीप को मोबाइल के साथ दबोच लिया। संदीप से पूछताछ के बाद बाकि आरोपियों विपिन कुमार, सोनू और अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर बाकि सामान भी बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदि है और उसके लिए पैसें का इंतजाम करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें