Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFormer UK PM Rishi Sunak Meets India s Finance Minister Nirmala Sitharaman to Discuss Financial Relations

सुनक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने बाजार आधारित वित्तीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
सुनक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात

नई दिल्ली, एजेंसी। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने ऐसे नए अवसरों पर चर्चा की, जिनसे दोनों देशों के बीच बाजार आधारित वित्तीय संबंधों को और मजबूत किया जा सके और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिल सके। वित्त मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट में कहा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की। पोस्ट में कहा गया कि दोनों नेताओं ने बाजार आधारित वित्तीय संबंधों को मजबूत करने तथा आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए संभावित नए अवसरों पर चर्चा की।

मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रमंडल का उपयोग करना महत्वपूर्ण है ताकि आपसी हितों के मुद्दों को जी-7 एजेंडा में शामिल किया जा सके, जिससे वैश्विक दक्षिण को लाभ हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें