Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFormer Punjab MLA and Nephew Arrested for Drug Trafficking in Mohali

पंजाब में ड्रग्स मामले में पूर्व विधायक और भतीजा गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने मोहाली के खरड़ इलाके में पूर्व विधायक सतकार कौर और उनके भतीजे जसकीरत सिंह को नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 128 ग्राम हेरोइन, नकद 1.56 लाख रुपए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 10:35 PM
share Share

चंडीगढ़, एजेंसी। पंजाब पुलिस ने बुधवार को बताया कि नशीले पदार्थ बेचने की कोशिश के आरोप में उसने मोहाली के खरड़ इलाके में एक पूर्व विधायक और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि पूर्व विधायक सतकार कौर और जसकीरत सिंह से कुल 128 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। सतकार कौर 2017 से 2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण से विधायक थी। कांग्रेस द्वारा टिकट देने से इनकार करने पर वह 2022 में भाजपा में शामिल हो गई।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि फिरोजपुर के बहबल खुर्द गांव का निवासी जसकीरत पूर्व विधायक के घर में रह रहा था। जसकीरत जिस कार को चलाता था, उससे 100 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने पूर्व विधायक के घर से 28 ग्राम और हेरोइन जब्त की। अधिकारी ने बताया कि घर की तलाशी के दौरान 1.56 लाख रुपए नकद, सोने के गहने और हरियाणा और दिल्ली के नंबर वाली कई कार की नंबर प्लेट भी बरामद की गईं।

गिल ने कहा कि मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल को एक सूत्र से जानकारी मिली थी। उसने बताया था कि वह कौर से नशीले पदार्थ खरीद रहा था। सूत्र ने पुलिस को मोबाइल नंबर और कॉल रिकॉर्डिंग सहित पर्याप्त सबूत भी दिए। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए एक योजना बनाई और ड्रग्स खरीदने के लिए एक नकली व्यक्ति को पूर्व निर्धारित स्थान पर भेजा। जैसे ही पूर्व विधायक और उसके भतीजे ने ड्रग्स की डिलीवरी की, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। अभियान के दौरान, एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उसे जसकीरत ने अपनी कार से कुचलने का प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें