अडानी और सेबी प्रमुख की मिलीभगत की जेपीसी जांच जरूरी: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी और सेबी प्रमुख की कथित मिलीभगत की जेपीसी से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि विपक्ष सेबी प्रमुख, केंद्र सरकार और अडानी के बीच साठगांठ की जेपीसी जांच...
नागपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रमुख की कथित मिलीभगत की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की बुधवार को मांग की। बघेल ने कहा कि विपक्ष सेबी प्रमुख, केंद्र सरकार और अडानी के बीच साठगांठ की जेपीसी जांच के लिए सरकार पर दबाव बनाएगा। उन्होंने कहा, इस मिलीभगत से पूरी अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है और एक व्यक्ति अर्थव्यवस्था का पूरा लाभ उठा रहा है, जिसकी जेपीसी जांच जरूरी है। बघेल ने मांग की कि कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या और अन्य संवेदनशील मुद्दों पर गौर कर रहे सुप्रीम कोर्ट को अडानी और सेबी प्रमुख माधवी बुच की मिलीभगत का स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।