Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFor the attention of UP Shooters take initiative for timely oxygen supply in UP

यूपी के ध्यानार्थ:::यूपी में समय पर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए निशानेबाजों ने की पहल

अभियान नई दिल्ली, एजेंसी। कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 May 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

अभियान

नई दिल्ली, एजेंसी।

कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर के सौ से अधिक निशानेबाजों ने यूपी के स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।

अभियान में यूपी, दिल्ली और हरियाणा के निशानेबाज आशुतोष द्विवेदी, प्रदीप कुमार सिंह, तबीश अहमद, राहुल सोनी, मोनू कुमार, हरप्रीत सिंह और शैलेंद्र आदि शामिल हैं। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके राइफल निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, इस तरह की पहल से कोरोना वायरस के रोगियों की पीड़ा दूर करने में काफी मदद मिलेगी। मैं अधिक से अधिक लोगों से इस पहल से जुड़ने और कोविड-19 के खिलाफ आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की अपील करता हूं। यह पहल रोडिक कंसल्टेंट्स के महानिदेशक और राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज राजकुमार के कहने पर शुरू की गई। उन्होंने निशानेबाजों से कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का आग्रह किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें