Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFlight Delays at Delhi Airport Due to Wind Direction Changes and Runway Repairs

रनवे पर मरम्मत और हवा की दिशा बदलने से उड़ानें प्रभावित हो रही

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान में देरी का कारण हवा की दिशा में बदलाव और रनवे पर चल रहे मरम्मत कार्य हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उड़ान में ईंधन की कमी के चलते उसे जयपुर डायवर्ट करना पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
रनवे पर मरम्मत और हवा की दिशा बदलने से उड़ानें प्रभावित हो रही

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर किए गए पोस्ट के बाद विमानों की उड़ान में हो रही देरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि हवा की दिशा में हो रहे बदलाव और रनवे पर चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से पिछले कुछ दिनों से यह परेशानी हो रही है। सूत्रों ने बताया कि रनवे संख्या 28/10 पर अप्रैल के पहले सप्ताह में मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों, डीजीसीए, एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) आदि एजेंसियों से सहमति ली गई है। इसके साथ ही हवा के पूर्व व्यवहार का अध्ययन भी किया गया था। एनएच-48 की तरफ से उतने वाली विमनों के लिए यह रनवे 28 कहलाता है, जबकि द्वारका की तरफ से उतरने पर यह रनवे 10 कहलाता है। इसलिए इस रनवे को 28/10 कहा जाता है। बीते कुछ दिनों से हवा की दिशा बदलने के चलते एयरपोर्ट पर विमानों के उतरने में परेशानी हो रही है।

सूत्रों ने बताया कि पश्चिमी दिशा से हवा चलने के समय में आसानी से 42 विमान रनवे पर उतर जाते हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से पूर्वी दिशा से हवा चल रही है। ऐसे में प्रत्येक घंटे केवल 32 विमान ही रनवे पर उतर पाते हैं। इसकी वजह से विमानों को उतरने में देरी होती है। साथ ही उन्हें वापस उड़ान भरने में भी अतिरिक्त समय लग रहा है।

सूत्रों ने बताया कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को अतिरिक्त ईंधन भरने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार रात जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जिस विमान से दिल्ली आ रहे थे, उसमें अधिक मात्रा में ईंधन नहीं था। इसके चलते ही उसे जयपुर डायवर्ट करना पड़ा।

रविवार को भी रही दिक्कत

दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को भी हवा की दिशा में बदलाव रहा। इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यात्रियों को जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि हवा की दिशा बदलने के चलते विमानों के उतरने में समस्या हो रही है। सभी सुरक्षा उपायों के साथ विमान उतर रहे हैं। कुछ विमानों की उड़ान प्रभावित हो सकती है, इसके लिए विमान कंपनी के संपर्क में रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें