पांच दिन बाद दिल्ली को प्रदूषण से थोड़ी राहत
नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता दिल्ली को पांच दिन बाद प्रदूषण से मामूली राहत मिली...
नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता
दिल्ली को पांच दिन बाद प्रदूषण से मामूली राहत मिली है। बुधवार को दिल्ली की हवा बेहद खराब से खराब श्रेणी में लौट आई। हालांकि, यह बेहद खराब श्रेणी से सिर्फ चार अंक कम है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिन हवा की गति में ठहराव की वजह से प्रदूषण और ज्यादा परेशान करने वाला होगा।
दिल्ली के लोग पिछले पांच दिनों से बेहद खराब श्रेणी की हवा मे सांस ले रहे थे। 23 तारीख से लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के ऊपर बना था। हवा की गति तेज होने से बुधवार सुबह से थोड़ा सुधार देखने को मिला। हालांकि, इसे प्रदूषण से मामूली राहत ही कही जाएगी, क्योंकि बुधवार दिन का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 297 के अंक पर रहा। जो बेहद खराब श्रेणी से सिर्फ चार अंक दूर है। दिल्ली के तमाम इलाकों की वायु गुणवत्ता दिन के समय भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई थी। शाम पांच बजे के बाद वायु गुणवत्ता और तेजी से खराब हो रही है। शाम के पांच बजे दिल्ली की हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्रा 308 और पीएम 2.5 की मात्रा 149 प्रति घन मीटर रही है। पता हो कि हवा में पीएम 10 की मात्रा सौ और पीएम 2.5 की मात्रा 60 से कम हो तभी उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है।
दो दिन दमघोंटू रहेगी दिल्ली की हवाः
सफर का अनुमान है कि हवा शांत होने के चलते अगले दो दिनों में लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेना पड़ेगा। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा। बुधवार दिन में दिल्ली की हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 18 फीसदी तक रही, जबकि मंगलवार के दिन पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की 1830 घटनाएं दर्ज की गईं।
प्रदूषण मीटर—
वायु गुणवत्ता सूचकांक
27 अक्तूबर 312
28 अक्तूबर 297
सबसे खराब रही यहां की हवाः
जहांगीरपुरी 365
बवाना 349
नरेला 330
विवेक विहार 329
आनंद विहार 327
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।