Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFIU-India and RBI Sign MoU to Combat Money Laundering

आरबीआई और एफआईयू साझा करेंगे खुफिया जानकारी

वित्तीय खुफिया इकाई-भारत और भारतीय रिजर्व बैंक ने धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थाएं आपसी सहयोग और जानकारी साझा करेंगी, जिससे मनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
आरबीआई और एफआईयू साझा करेंगे खुफिया जानकारी

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वित्तीय खुफिया इकाई-भारत और भारतीय रिजर्व बैंक ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम और उससे जुड़े नियमों के प्रभावी क्रियान्व्यन के लिए खुफिया व जरूरी जानकारी साझा करेंगे। आरबीआई के अधीन आने वाली संस्थाएं भी जरूरी जानकारी समय पर उपलब्ध कराएंगी।

समझौता पर एफआईयू-आईएनडी के निदेशक विवेक अग्रवाल और भारतीय रिजर्व बैंक के विनियमन विभाग के कार्यकारी निदेशक आरएलके राव ने हस्ताक्षर किए। समझौता के तहत एफआईयू और आरबीआई आपसी हित के क्षेत्रों में एक-दूसरे को सहयोग करेंगे। दोनों पक्ष बातचीत करने के लिए एक नोडल अधिकारी और एक वैकल्पिक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा। इस समझौते का उद्देश्य पीएमएलए नियमों के तहत विनियमित एवं रिपोर्टिंग संस्थाएं एफआईयू को रिपोर्ट करेंगी, जिसके लिए रिपोर्टिंग की प्रक्रिया को भी निर्धारित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त अपने डेटाबेस में उपलब्ध खुफिया जानकारी को साझा किया जाएगा। आरबीआई द्वारा अधिकृत संस्थाएं व रिपोर्टिंग संस्थाओं में एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग व आतंकवाद के वित्तपोषण की पहचान करने के लिए कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। मनी लॉन्ड्रिंग व आतंकवाद के वित्तपोषण के जोखिम और कमजोरियों का आकलन किया जाएगा। संदिग्ध लेनदेन की विशेष तौर पर पहचान की जाएगी। दोनों पक्षआपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा और जानकारी साझा करने के लिए तिमाही बैठक का आयोजन भी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें