Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFirst Robot-Assisted Double Lung Transplant Successfully Performed in New York

पहली बार रोबोट से दोनों फेफड़ों का सफल प्रत्यारोपण

न्यूयॉर्क के एनवाययू लैनगोन हेल्थ अस्पताल में पहली बार रोबोट के द्वारा एक साथ दोनों फेफड़ों का प्रत्यारोपण किया गया। 57 वर्षीय चेरिल मेहरकर पर यह सफल सर्जरी की गई। ऑपरेशन के चार दिन बाद, वह अब स्वस्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 03:06 PM
share Share

न्यूयॉर्क, एजेंसी। पहली बार रोबोट के जरिये एक साथ दोनों फेफड़ों का प्रत्यारोपण किया गया है। न्यूयॉर्क के एनवाययू लैनगोन हेल्थ अस्पताल के चिकित्सकों ने यह सफलता हासिल की है। इससे पहले, वे रोबोट के जरिये एक फेफड़े का प्रत्यारोपण करने में कामयाब रहे थे।

फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित 57 वर्षीय महिला चेरिल मेहरकर पर यह सफल सर्जरी की गई है। सर्जरी करने वाले रोबोट ‘दा विंची शी ने पसलियों के बीच छोटे चीरे लगाए और फिर क्षतिग्रस्त फेफड़े को हटाने व बदलने में अपनी महारत को सिद्ध कर दिया। चिकित्सकों ने बताया, महीनों के मूल्यांकन के बाद पीड़ित महिला को इस ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया। अस्पताल में भर्ती होने के चार दिन बाद 22 अक्तूबर को यह प्रत्यारोपण किया गया। मेहरकर अब स्वस्थ बताई जा रही हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें