Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFirst Coastal and Wader Bird Census in Jamnagar Gujarat from January 3-5

गुजरात : जामनगर में होगी तटीय पक्षियों की जनगणना

तीन जनवरी से तटीय और वेडर पक्षियों की पहली जनगणना शुरू होगी अहमदाबाद, गुजरात : जामनगर में होगी तटीय पक्षियों की जनगणना

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on

तीन जनवरी से तटीय और वेडर पक्षियों की पहली जनगणना शुरू होगी अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात के जामनगर में पहली बार 3 से 5 जनवरी तक तटीय और वेडर पक्षियों की जनगणना की जाएगी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह गणना राज्य वन विभाग और गुजरात बर्ड कंजर्वेशन सोसाइटी (बीसीएसजी) द्वारा मरीन नेशनल पार्क और मरीन अभयारण्य में की जाएगी, जो स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की लगभग 300 प्रजातियों का घर है। पहली बार, 3 जनवरी से 5 जनवरी तक जामनगर में मरीन नेशनल पार्क और मरीन अभयारण्य में तटीय और वेडर पक्षियों की गणना की जाएगी।

यह ओखा से नवलखी तक समुद्र तट के अनुमानित 170 किलोमीटर क्षेत्र के चयनित स्थानों को कवर करेगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन विशेषज्ञों द्वारा विशेषज्ञ वार्ता, दूसरे दिन पक्षी गणना गतिविधियां और अंतिम दिन ज्ञान-साझाकरण सत्र और समापन समारोह होगा। इस पहल में देश भर के पक्षी उत्साही, विशेषज्ञ और शोधकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है। 25 से अधिक वर्षों से सक्रिय, बीसीएसजी एक स्वैच्छिक संगठन है जो पक्षी संरक्षण, जनगणना गतिविधियों, अवलोकन और एवियन विज्ञान के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है। समुद्री राष्ट्रीय उद्यान और समुद्री अभयारण्य भारत का पहला नामित समुद्री राष्ट्रीय उद्यान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें