Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFiring was carried out at the behest of the son of the head constable in jail

हेड कांस्टेबल के जेल में बंद बेटे के इशारे पर हुई थी फायरिंग

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी के घर पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Oct 2020 06:30 PM
share Share

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी के घर पर फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि उसने हेड कांस्टेबल के जेल में बंद बेटे दीपक ताजपुरिया के कहने पर फायरिंग की थी।

जानकारी के अनुसार, 24 अक्तूबर को मॉडल टाउन के महेंद्रू एंक्लेव इलाके में व्यवसायी के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। व्यवसायी को पहले दो अक्तूबर फिर 21 और 23 अक्तूबर को धमकी भरे फोन आए थे। इसमें बदमाशों ने 50 लाख रुपये मांगे थे। मामले की जांच के लिए एसीपी मॉडल टाउन अजय कुमार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ की टीम गठित की गई थी। पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के क्रम में एसआई को एक फुटेज मिली। इसमें बाइक सवार बदमाश किसी से फोन पर बात कर रहे थे। पुलिस ने इसी सुराग के आधार पर रविवार को संत नगर से फायरिंग करने वाले युवक संजय को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पिस्टल एवं पांच कारतूस भी मिले हैं। आरोपी ने बताया कि वह शराब तस्करी में जेल गया था जहां पर उसकी मुलाकात दीपक से हुई थी। उसने दीपक के कहने पर यह फायरिंग की थी। पुलिस को व्यवसायी को फोन करने वाले दोनों शख्श की तलाश है। वहीं दीपक दुष्कर्म के मामले में दोषी सिद्ध होने के बाद तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें