विशाखापत्तनम के मनोरंजन पार्क में लगी आग
शब्द 120 विशाखापत्तनम, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में प्लास्टिक, फाइबर और फोम से
विशाखापत्तनम, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में प्लास्टिक, फाइबर और फोम से बनी मूर्तियों वाले एक मनोरंजन पार्क में सोमवार देर रात आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस उपायुक्त अजीत वेजेंदला ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग सोमवार रात करीब 11.30 बजे लगी। यह घटना आरके बीच पर डिनो पार्क में हुई। आग से फाइबर और फोम से बनी मूर्तियां जल गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फाइबर और फोम की मूर्तियों की ज्वलनशील प्रकृति के चलते आग की ऊंची लपटें उठीं और धुआं फैल गया। दो दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।