Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFire Breaks Out in Private Bus in Jaitpur Driver and Conductor Escape

फरीदाबाद जा रही बस में लगी आग

:::दुखद:: नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जैतपुर इलाके में गुरुवार सुबह चलती निजी बस में

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद जा रही बस में लगी आग

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जैतपुर इलाके में गुरुवार सुबह चलती निजी बस में आग लग गयी। घटना के दौरान बस में सिर्फ चालक-परिचालक मौजूद थे। वे दोनों आग लगते ही बस से बाहर आ गए। मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। करीब दो घंटे में अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस को चालक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी। फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। यह बस बारात ले जाने के लिए किराए पर ली गई थी। हादसे के वक्त बस जसोला से फरीदाबाद की ओर जा रही थी। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे मॉडल स्कूल, मीठापुर चौक के पास बस में आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के अलावा दो गाड़ियों समेत दमकल टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। घटना में बस की सीटें बुरी तरह जल गईं। यह बस उत्तर प्रदेश से बारात ले जाने के लिए किराए पर ली गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें