वडोदरा रिफाइनरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
गुजरात के वडोदरा शहर के कोयली क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी में शनिवार को आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग आईओसी की आपात प्रतिक्रिया टीम द्वारा 45 मिनट में...
वडोदरा, एजेंसी। गुजरात में वडोदरा शहर के कोयली क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की रिफाइनरी में शनिवार को आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक पुलिय अधिकारी ने यह जानकारी दी। जवाहर नगर थाने के निरीक्षक ए.बी. मोरी ने बताया कि रिफाइनरी की ‘आइसोमरेट इकाई की भट्ठी में शनिवार शाम करीब 5:15 बजे आग लग गई थी। आईओसी की आपात प्रतिक्रिया टीम के अग्निशमन कर्मियों ने 45 मिनट के भीतर इस पर काबू पा लिया।
मोरी ने कहा, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह लेवल-1 (मामूली) आग थी और क्षेत्र को ठंडा करने का अभियान जारी है। गत माह 11 नवंबर को इस संयंत्र के एक टैंक में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।