Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFire at ONGC Factory in Jorhat Claims Life of Senior Engineer

असम: ओएनजीसी की फैक्टरी में आग से इंजीनियर की मौत

असम के जोरहाट स्थित ओएनजीसी की फैक्टरी में आग लगने से एक वरिष्ठ इंजीनियर राहुल दत्ता की मौत हो गई। यह घटना बोरहोला ग्रुप गैदरिंग स्टेशन में मंगलवार को हुई, जब हीटर ट्रीटर में रखरखाव के दौरान आग लगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on

जोरहाट, एजेंसी। असम के जोरहाट स्थित ओएनजीसी की फैक्टरी में मंगलवार को आग लगने से एक वरिष्ठ इंजीनियर की मौत हो गई। कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बोरहोला ग्रुप गैदरिंग स्टेशन में अपराह्न करीब 3.20 बजे हीटर ट्रीटर में हुई। इसका इस्तेमाल तेल को पानी से अलग करने के लिए किया जाता है। प्रवक्ता ने बताया, जब निर्धारित रखरखाव किया जा रहा था, तभी हीटर ट्रीटर में आग लग गई। आग में प्रोडक्शन विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर राहुल दत्ता झुलस गए। राहुल को जोरहाट मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अग्निशमन दल ने शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें