वाणिज्यिक विचारों को रणनीतिक जरूरतों के साथ मिलाने की जरूरत: सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय उद्योग को अपने वाणिज्यिक विचारों को अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ मेल खाना चाहिए। उन्होंने उद्योग जगत से आग्रह किया कि वह छोटे और मझोले...
नई दिल्ली, एजेंसीष वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इस बात पर जोर दिया कि भारतीय उद्योग जगत के वाणिज्यिक विचार अर्थव्यवस्था, राष्ट्र की प्राथमिकताओं और रणनीतिक जरूरतों के साथ मेल खाने चाहिए। उद्योग जगत से पिछले दशक में सीखे गए सबक के आधार पर खुद को बदलने का आह्वान करते हुए सीतारमण ने कहा कि आपूर्ति श्रृंखलाएं व्यापक होनी चाहिए, अन्यथा भू-राजनीतिक जोखिम इसे बाधित कर सकते हैं।
वित्त मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि आज आर्थिक तथा वाणिज्यिक विचारों को अर्थव्यवस्था और उसकी प्राथमिकताओं के साथ राजनीति और रणनीतिक आवश्यकताओं के साथ मिलाना होगा।'' अगले दशक के लिए अर्थव्यवस्था की प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए सीतारमण ने कहा कि उद्योग को छोटे तथा मझोले उद्यमों के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे रोजगार सृजन में समान रूप से योगदान देते हुए कैसे बड़ी इकाइयों की मदद कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।