हिमाचल सरकार के फैसले पर वित्त मंत्री ने उठाए सवाल
नई दिल्ली। विशेष संवाददाता हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा टॉयलेट सीट के हिसाब
नई दिल्ली। विशेष संवाददाता हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा टॉयलेट सीट के हिसाब से टैक्स लगाए जाने को लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर टॉयलेट सीट पर टैक्स लगाए जाने खबर के साथ पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि अगर यह सच है तो यह अनिश्वसनीय है। उन्होंने लिखा कि जब प्रधानमंत्री स्वच्छता को एक जन आंदोलन बना रहे हैं, वहीं कांग्रेस शौचालयों पर लोगों से टैक्स वसूल रही है। यह शर्म की बात है कि उनके (कांग्रेस) के कार्यकाल में अच्छी स्वच्छता व्यवस्था नहीं हो पाई, लेकिन यह कदम देश को शर्मिंदा करेगा!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।