Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFinance Minister Accuses Congress of Spreading Misinformation on New Pension Scheme

यूपीएस एक नई योजना, एनपीएस के स्थान पर नहीं लाई गई : सीतारमण

- कहा, यू टर्न वाला कदम नहीं - कांग्रेस पर भ्रामक सूचना फैलाने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Aug 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on

- कहा, यू टर्न वाला कदम नहीं - कांग्रेस पर भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप लगाया

नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि हाल ही में पेश की गई एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) एक नई योजना है। इसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) की जगह नहीं लाया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह यू टर्न वाला कदम नहीं है। यह ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) और एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) से अलग है। यह स्पष्ट रूप से एक नया पैकेज है। उन्होंने कहा कि यूपीएस बेहतर पेंशन योजना है और इससे ज्यादातर सरकारी कर्मचारी संतुष्ट हो पाएंगे। यूपीएस को इस तरह तैयार किया गया है कि यह हर गणना में उपयुक्त बैठती है और सरकार पर भी ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकांश राज्य यूपीएस को अपनाएंगे क्योंकि इसमें कर्मचारियों के लिए बहुत सारे लाभ हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले हफ्ते सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना लाने की मंजूरी दी थी। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार ने पेंशन योजना पर यू-टर्न लिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि आजकल कांग्रेस व्यापक अध्ययन के बिना टिप्पणियां करती हैं, जो पहले नहीं होता था। उन्होंने अपने पिछले फैसलों, मसलन दीर्घावधि के पूंजीगत लाभ कर पर इंडेक्सेशन लाभ को बहाल करने के कदमों का बचाव करते हुए हा कि यह पलटी मारना नहीं है, बल्कि बदलाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें