Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीFilled water at farmers 39 picket site on Singhu border

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर भरा पानी

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान लगातार हो रही बारिश से परेशानी का सामना कर रहे हैं। बारिश की वजह से धरना स्थल पर किसानों के टेंट एवं अन्य जगहों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 May 2021 07:10 PM
share Share

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान लगातार हो रही बारिश से परेशानी का सामना कर रहे हैं। बारिश की वजह से धरना स्थल पर किसानों के टेंट एवं अन्य जगहों पर पानी भर गया है।

दरअसल, बुधवार सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही थी। देर शाम होते होते सिंघु बॉर्डर से सोनीपत के बीच लगे किसानों के टेंट में पानी भरने लगा। कई जगहों पर बिस्तर आदि भी गीले हो गए। किसान आंदोलनकारियों ने टेंट में भरे पानी को निकालना शुरू किया जिसकी वजह से भोजन की तैयारी में देरी हुई। जालंधर से आए किसान रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि दिन की बारिश से उपजे जलजमाव से किसी तरह निपटा जा रहा था। लेकिन रात भर हुई बारिश ने किसी को सोने नहीं दिया। खासतौर पर जिन किसानों के तंबू निचले स्थानों पर थे वे पूरी रात जगे रहे हैं। वहीं, आंधी तूफान के कारण भी टेंट आदि को क्षति पहुंची।

हालांकि गुरुवार सुबह बारिश बंद होने के बाद आंदोलन से जुड़े स्वंयसेवकों ने कुदाल संभाली और पानी निकलने का रास्ता बनाने लगे। देर शाम तक काफी हद तक जलजमाव से मुक्ति पा ली गई थी लेकिन कीचड़ और भीगे बिस्तरों की समस्या का सामना किसान कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें